जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की अब खैर नहीं, भारतीय सेना ने मन्नान वाणी के बाद अब ठाकोर को किया ढेर,

श्रीनगर: घाटी में निकाय चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. आतंकी हमलों, अलगाववादियों के बहिष्कार को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इस बीच पुलवामा के बबगुंड में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. मारा गया आतंकी हिज्बुल का कमांडर जहूर ठोकर है. वह 2016 में टेरीटोरियल आर्मी से भागकर आतंकी बना था. जहूर ठोकर 173 टेरीटोरियल आर्मी का सदस्य था और 2016 में सर्विस रायफल के साथ फरार हो गया था. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार देर रात शुरू हुई. सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है.

शुक्रवार देर रात शुरू हुई इस मुठभेड़ में उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी जावीद अहमद के वारपुरा स्थित घर में उन पर गोलियां चलाईं. पुलिस अहमद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर- निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, अलगाववादी वर्चस्व वाले 241 केंद्र अति संवेदनशील

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने जहूर ठोकर को मार गिराने के अलावा तीन आतंकियों को घेर लिया है. साथ ही पुलिस को कई अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

तीसरे चरण की वोटिंग जारी 

घाटी में शनिवार को जिन 44 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं. उनमें 20 शहर के व्यावसायिक क्षेत्र में हैं. मतदान केन्द्रों के आस-पास सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. चुनाव के दौरान स्थिति पर नजर रखने के लिए माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. इसके साथ ही मतदान वाले इलाकों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है.