जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल

पाकिस्तान ने बीती रात कठुआ जिले के हीरानगर के मन्यारी पोस्ट पर सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का एक जवान घायल हो गया है.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

पाकिस्तान (Pakistan) लगातार बॉर्डर पर फायरिंग कर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. मंगलवार को भी पाकिस्तान ने एलओसी पर स्थित चौकियों और गांवों को निशाना बना कर भारी गोलाबारी की और मोटार्र दागे. पाक ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूंछ और कठुआ जिलों में सीमा पार से भारी गोलीबारी की. भारतीय सेना इसका मुहंतोड़ जवाब दे रही है. पाक ने सोमवार रात कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में इंटरनेशनल बॉर्डर पर जबरदस्त फायरिंग की जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने बीती रात कठुआ जिले के हीरानगर के मन्यारी पोस्ट पर सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का एक जवान घायल हो गया है. जवान को उपचार के अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः इंटरनेशनल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान BSF जवान लापता

पाक की गोलीबारी में BSF का एक जवान घायल-

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ गई है. यही कारण है कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर अशांति फैलाने के प्रयासों में लगा है. पाक भारतीय सेना और भारतीय नागरिकों को निशाना बनाने की नापाक चालें चल रहा है. हालांकि भारतीय सेना पाक की हर कायरता और चाल का करारा जवाब दे रही है.

Share Now

\