पुलवामा जैसे आत्मघाती हमले की तैयारी में था कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया आतंकी, वीडियो के जरिए सामने आए खतरनाक मंसूबे

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में पिछले हफ्ते मुठभेड़ में मारे गए तीन में से एक आतंकवादी पुलवामा हमले को दोहराने की फिराक में था. यह जानकारी मारे गए आतंकवादी के विडियो से मिली है. जैश के इस आतंकी ने उसकी मौत से पहले का एक वीडियो जारी किया था.

भारतीय सेना (Photo Credit: IANS)

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में पिछले हफ्ते मुठभेड़ में मारे गए तीन में से एक आतंकवादी पुलवामा हमले को दोहराने की फिराक में था. यह जानकारी मारे गए आतंकवादी के विडियो से मिली है. जैश के इस आतंकी ने उसकी मौत से पहले का एक वीडियो जारी किया था. आतंकी की इच्छा थी कि मरने से पहले उसका वीडियो बनाया जाए. इस वीडियो से साफ है कि आदिल डार की तरह वह भी फिदायीन हमले को अंजाम देने जा रहा था. बता दें कि 24 फरवरी को कुलगाम के तुरीगाम जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था जिनकी पहचान शिगनपुरा निवासी राकीब अहमद, वलीद और पाकिस्तानी नागरिक नोमान के तौर पर हुई थी.

इस एनकाउंटर में डीएसपी अमन ठाकुर और सेना का एक जवान शहीद हुआ था. अब अहमद का एक कथित विडियो सामने आया है, जिसे उसके मारे जाने से पहले बनाया गया है. यह शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भी आदिल डार के वीडियो के जैसा था. वीडियो में अहमद फिदाइन हमले की बात कर रहा है. यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: शोपियां में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, सुरक्षा बलों ने दिया मुहंतोड़ जवाब, सर्च ऑपरेशन जारी

अहमद ने छह मिनट के विडियो में कहा, 'जब तक यह विडियो आप तक पहुंचेगा, तब तक मैं जन्नत में होऊंगा.' वीडियो को देख आतंकी के खतरनाक मंसूबो को भलीभांति समझा जा सकता है. वीडियो से साफ है कि आतंकी अब भी पुलवामा हमले की तरह अन्य फिदायीन हमले के लिए तैयारी कर रहे हैं. हालांकि सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते यह आतंकी अपने नापाक इरादों में सफल न हो सका.

Share Now

\