जम्मू कश्मीर: शोपियां में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, सुरक्षा बलों ने दिया मुहंतोड़ जवाब, सर्च ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना (Photo Credit-PTI)

भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं. लगातार संघर्ष विराम के बाद शनिवार को जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के शोपियां (Shopian) में आतंकियों ने फिर से सेना कैंप पर हमला किया. यह हमला शोपियां के नागबल इमामसाहिब इलाके में किया गया है. सुरक्षा बलों ने इस हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बल और पुलिस दोनों सतर्क हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. घटना के बाद से पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच घाटी से आतंकियों द्वारा घुसपैठ की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कोई भी पुलिस या सैन्य अधिकारी नहीं कर रहा है. राजौरी से सटे नियंत्रण रेखा के कुछ गांवों में शनिवार को संदिग्ध देखे जाने की खबर है. इसके अलावा नियंत्रण रेखा से सटे जमोला, बथूनी, ढांगरी आदि इलाकों में कुछ लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते देखा गया. घुसपैठ की आशंका में अलर्ट घोषित किया गया है. यह भी पढ़ें- भारतीय Air Strike पर चश्मदीदों का बयान, कहा- ISI एजेंट समेत कई आतंकी मारे गए, 35 शवों को देखा लेकिन पाक सेना ने छीन लिए थे मोबाइल

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ शुक्रवार को हुई मुठभेड़ (Encounter) में चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.  इस मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ (CRPF) के एक इंस्‍पेक्‍टर, एक जवान और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक आतंकवादी (जिसे मरा हुआ मान लिया गया था) ने एक क्षतिग्रस्‍त मकान से निकलकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.