जम्मू-कश्मीर: पूर्व मंत्री और पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता इमरान रजा अंसारी के ठिकानो पर IT का छापा
पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता इमरान रजा अंसारी के ठिकाने पर छापा (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व राज्य मंत्री और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता इमरान रजा अंसारी (Imran Raza Ansari) के ठिकानों पर छापा मारा है. छापेमारी की कार्यवाही के दौरान किसी भी घटना से निपटने के लिए सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने अंसारी के श्रीनगर के करन नगर (Karan Nagar) स्थित ठिकाने पर रेड डाली है. फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

इमरान अंसारी पहले महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में थे. उन्होंने पीडीपी में भाई-भतीजावाद और वंशवादी प्रभुत्व का आरोप लगाते हुए पार्टी पिछले साल छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए. इरफान अंसारी पूर्व मंत्री इमरान अंसारी के भाई हैं.

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता इमरान रजा अंसारी जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट से 12 उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं. अंसारी विभिन्न व्यवसायों के मालिक है. चुनाव आयोग में दिए हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 66.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है.