जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मारे गए आतंकियों के परिवार से मिली महबूबा मुफ्ती, पुलिस को दी चेतावनी, कहा- सुधर जाए, नहीं तो बहुत बुरा होगा
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती मारे गए आतंकवादियों के परिवारवालों से मिलने पहुंचीं. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बयान जारी कर घटना पर अफसोस जताते हुए सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा कर दिया.
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama) में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गए थे. इस घटना के बाद रविवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) मारे गए आतंकवादियों के परिवारवालों से मिलने पहुंचीं. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बयान जारी कर घटना पर अफसोस जताते हुए सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल जिस प्रकार आतंकियों के परिजनों को परेशान कर रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'यदि कोई हमलावर है तो उसकी बहन का क्या कसूर है, उसके साथ बहुत ज्यादती हुई है, उसके कपड़े उतारे गए हैं, मारपीट की गई है कोई त्रिकुटानगर का एसएचओ है, कोई भटिंडी का एसएचओ है, उन्होंने बहुत ज्यादती की है. पहले तो आप औरत को हाथ नहीं लगा सकते हैं, आपके पास औरत पुलिस होनी चाहिए. इसी तरह इसके पति और भाई की बहुत पिटाई की गई है. मैं गवर्नर साहब से कहना चाहती हूं कि यदि आपका हमलावरों के साथ झगड़ा है तो उनके साथ झगड़ा कीजिए लेकिन उनके रिश्तेदारों और उसकी बहन के साथ खासकर ऐसा नहीं चलेगा.'
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर की जामिया मस्जिद में लहराए गए IS के झंडे, देखें Video
महबूबा ने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने एक आतंकी की बहन के साथ ज्यादती की है. जिसके कारण है वह इस परिवार से मिलने पहुंची. महबूबा ने कहा कि वह हर परेशानी में अपनी आवाम के साथ खड़ी हैं. भविष्य में अगर किसी पुलिस वाले ने यह गलती दोहराई तो उसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे. महबूबा ने गवर्नर सत्यपाल मलिक को चेताया है. महबूबा ने इसके लिए बाकायदा गवर्नर सत्यपाल मलिक को ट्वीट भी किया है.