जम्मू-कश्मीर: गंदरबल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, 2-3 आतंकियों को घेरा
इंडियन आर्मी (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गंदरबल जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आ रही है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. दोनों ओर से भारी गोलीबारी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना को इलाकें में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. फिलहाल इससे संबंधित विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्‍मू-कश्‍मीर के गंदरबल जिले के शुहामा क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षा बालों को देखकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसका सेना की ओर से मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

इससे पहले शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी जबुल मुजाहिदीन के थे. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की क्षेत्र में मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद शनिवार शाम को खुदपोरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ हुई.