जम्मू-कश्मीर: DGP दिलबाग सिंह बोले- घाटी में सक्रिय आतंकवादियों की तादाद घटी, इस साल कम हुई घुसपैठ
डीजीपी दिलबाग सिंह (Photo Credit-ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डीजीपी दिलबाग सिंह (DGP Dilbag Singh) ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हमारे रिकॉर्ड के अनुसार, साल 2019 में लगभग 130 आतंकी घुसपैठ करने में कामयाब रहे. साल 2018 में यह आंकड़ा 143 था. आतंकवादी संगठनों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या इस साल घट गई है. डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया साल 2018 में 218 युवा आतंकी संगठन में शामिल हुए थे, वहीं इस साल यह संख्या घटकर 139 है. डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया घाटी में सक्रिय आतंकियों की संख्या घट रही है. साल 2019 में आतंकियों की संख्या में गिरावट आई है. मौजूदा समय में यह संख्या 300 से घटकर 250 हो गई है.

डीजीपी दिलबाग सिंह ने घाटी में कानून व्यवस्था पर अपनी रिपोर्ट पेश की. डीजीपी ने कहा, घाटी में अशांति फैलाने की हर कोशिश को सेना ने नाकाम किया. सेना कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. डीजीपी ने बताया, साल 2019 में घुसपैठ की कई कोशिशें हुई, लेकिन साल 2018 में मुकाबले इस साल इन संख्या में कमी आई.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की जनता ने केंद्र शासित दर्जे का स्वागत किया: बीजेपी महासचिव राम माधव.

घाटी में कम हुई सक्रिय आतंकवादियों की संख्या-

डीजीपी ने बताया इस साल पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन की घटनाएं भी बढ़ीं. सीजफायर के उल्लंघन की घटनाएं 2019 में 381 से बढ़कर 558 हो गई. हालांकि हमने पाकिस्तान की नापाक कोशिशों को नाकाम किया. डीजीपी ने यह भी बताया कि आतंक के खिलाफ किए गए ऑपरेशन में घाटी की आवाम ने भी सहयोग दिया.