J-K में श्रद्धालुओं से भरी बस नदी में गिरी, 12 की मौत, सिर्फ 5 साल का बच्चा जीवित बचा
जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में कम से कम 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस हादसे में सिर्फ एक 5 साल का बच्चा ही जीवित बचा है जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में कम से कम 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस हादसे में सिर्फ एक 5 साल का बच्चा ही जीवित बचा है जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद ने इस हादसे की पुष्टि की है.
डीजीपी वैद ने ट्विट कर कहा, 'किश्तवाड़ में एक और बड़ा हादसा. श्रद्धालुओं को माछिल माता की यात्रा पर ले जा रहा वाहन चेनाब नदी में फिसल कर गिर गया. यह हादसा किश्तवाड़ से करीब 28 किमी दूर हुई. इस हादसे में एक 5 साल का बच्चा ही अकेला जीवित मिला है.'
जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु एक बस में सवार होकर 43 दिवसीय माछिल माता की यात्रा पर जा रहे थे. यह यात्रा 43 दिनों की होती है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि माचेल तीर्थयात्रियों से भरा एक वाहन दूल क्षेत्र में एक गहरी खाई में गिर गया. चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया था.
इससे पहले सोमवार को भी किश्तवाड़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई व 8 अन्य घायल हो गए थे. गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए हवाई परिवहन से जम्मू ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक सभी लोग एक स्थानीय मंदिर के तीर्थयात्री थे. उनके वाहन पर द्रबशाला के पास एक भारी चट्टान गिर गया था.