जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आर्टिकल 370 और 35 A को हटाए जाने के भारत सरकार के फैसले को लेकर पाकिस्तान पूरी तरह से नाराज है. बीती रात पाकिस्तान (Pakistan) ने जहां राजौरी के सूंदरबन क्षेत्र में सीजफायर का उल्लंघन (ceasefire violation) किया वहीं अब पाकिस्तान ने ये भी फैसला किया है कि भारतीय फिल्मों को अब उनके देश में नहीं दिखाया जाएगा.
पाकिस्तान में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लिए पीएम इमरान खान की स्पेशल असिस्टेंट डॉक्टर फिरदौस आशिक अवान (Dr Firdous Ashiq Awan) ने घोषणा इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि अब पाकिस्तानी सिनेमाघरों में किसी भी भारतीय फिल्मों को प्रीमियर नहीं किया जाएगा.
"No Indian movie to be screened in Pakistani cinemas," says Dr Firdous Ashiq Awan, Special Assistant to Pakistan Prime Minister on I&B: Geo English pic.twitter.com/Jw3zwifKdb
— ANI (@ANI) August 8, 2019
अब इस फैसले से भारतीय फिल्म प्रोड्यूसरों को कितना नुक्सान होता है ये तो वक्त ही बताएगा. गौरतलब है कि पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पहले से भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
सोमवार को संसद में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू कश्मीर को पुनर्गठित करने के लिए बिल पेश किया जिसे पारित कर दिया था. केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि विपक्षी पार्टियों ने भी सम्मान किया. लेकिन पाकिस्तान में केंद्र के इस बड़े कदम को लेकर काफी बौखलाहट देखी जा रही है.