Jammu-Kashmir: इस साल सुरक्षाबलों ने घाटी में मार गिराए 171 आतंकी, सीमापार से आए 19 दहशतगर्दो को किया ढेर
सुरक्षाबल लगातार आतंक के खात्मे में जुटे हैं. साल के आखिरी दिन यानी आज कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया, वर्ष 2021 में 171 आतंकवादी मारे गए हैं जिसमें 19 पाकिस्तानी आतंकवादी, 152 स्थानीय आतंकवादी हैं.
श्रीनगर: सुरक्षाबल लगातार आतंक के खात्मे में जुटे हैं. साल के आखिरी दिन यानी आज कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया, वर्ष 2021 में 171 आतंकवादी मारे गए हैं जिसमें 19 पाकिस्तानी आतंकवादी, 152 स्थानीय आतंकवादी हैं. पिछले वर्ष 37 स्थानीय लोगों की जान गई थी जबकि इस वर्ष 34 स्थानीय लोगों की जान गई है. उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स से जुड़ी 815 एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें 400 मामलों में चार्जशीट दाखिल हो गई है. 1,465 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. 88 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई है. Jammu-Kashmir: घाटी में आतंक के खिलाफ सेना का ताबड़तोड़ ऑपरेशन, 36 घंटे में 9 आतंकी ढेर.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, कल रात तक 100 ऑपरेशन का लक्ष्य पूरा हुआ. वर्ष 2021 में 1,082 आतंकवादी को मार गिराया गया, इनमें 44 आतंकवादी A, A+ श्रेणी वाले थे और इन 44 में लश्कर के 26 टॉप कमांडर, जैश के 10, हिज़बुल मुजाहिद्दीन के 7 और अलबदर का एक कमांडर था.
आतंक के खिलाफ एक्शन
डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, "हमने 100 सफल अभियानों का लक्ष्य पूरा कर लिया है और इस साल 44 टॉप आतंकवादियों को मार गिराया गया है.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में गुरुवार और शुक्रवार को कुल 9 आतंकियों को मार गिराया. सेना, सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस ने मिलकर इन आतंकियों को ढेर किया. जानकारी के मुताबिक आतंकी अनंतनाग, कुलगाम और पंथा चौक इलाके में मुठभेड़ के दौरान मारे गए.