Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 8 की मौत कई घायल

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा रोड हादसा हो गया है. यहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये बस थत्री से डोडा (Doda-Thatri Road Accident) के लिए जा रही थी

A visual from the accident site (Photo/ANI)

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा रोड हादसा हो गया है. यहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं.  शुरुआती जांच में पता चला है कि ये बस थत्री से डोडा (Doda-Thatri Road Accident) के लिए जा रही थी लेकिन रास्ते में ये बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है. घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले में डोडा के एडिशनल एसपी ने बताया की रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस घटना में 8 लोगों की हो गई है जबकि कई अन्य यात्रियों को गंभीर चोंटे आई हैं.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के थत्री में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना के पीड़ितों को मुआवजा देने की की भी बात कही है. पीएम मोदी ने, मारे गए लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के डोडा में थत्री के पास एक सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत होने की दुखद सूचना मिली. उन्होंने कहा, घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने डोडा के डीसी विकास शर्मा से बात की है. घायलों को जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों की हर संभव मदद करने की भी बात कही है.

 

Share Now

\