J-K: कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रातभर चली मुठभेड़, पाकिस्तानी आतंकी समेत 3 ढेर, लश्कर को पहुंचा बड़ा आघात
सोपोर में एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बारामूला (Baramulla) जिले के सोपोर (Sopore) इलाके में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए है. जिसमें एक पाकिस्तान आतंकी भी शामिल है. इसके साथ ही लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का टॉप आतंकी मुदस्सिर पंडित (Mudasir Pandit) भी मारा गया है. मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. प्रधानमंत्री के साथ बैठक का न्योता मिलने के बाद कश्मीर की पार्टियों में मंथन का दौर

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बताया कि मरे गए आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तान निवासी असरार (Asrar) उर्फ अब्दुल्ला के रूप में हुई है. अब्दुल्ला 2018 से उत्तरी कश्मीर में सक्रिय था. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तर कश्मीर जिले के सोपोर के गुंड ब्राथ (Gund Brath) इलाके में रविवार रात शुरू हुई थी. इलाके में पंडित समेत कम से कम तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने यहां घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया था.

उन्होंने कहा, ‘‘लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकवादी मुदस्सिर पंडित सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया. वह हाल में तीन पुलिसकर्मियों, दो पार्षद और दो आम नागरिकों की हत्या में शामिल था.’’ पंडित बीजेपी के दो पार्षदों और एक पुलिसकर्मी की हत्या समेत कई मामलों में वांछित था.

उल्लेखनीय है कि 15-16 जून की दरमियानी रात को श्रीनगर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने वगूरा इलाके में एक आतंकवादी की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. तब भी लश्कर का एक आतंकी जवाबी कार्रवाई में मारा गया था. उसकी पहचान शोपियां के वंदिना मेलहूरा निवासी उजैर अशरफ डार के रूप में हुई. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह सुरक्षा बलों पर हमलों सहित कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल समूहों का हिस्सा था.