जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, शोपिंया एनकाउंटर में जैश के 2 आतंकी ढेर
दक्षिण कश्मीर के शोपियां स्थित बोना बाजार इलाके में शनिवार की सुबह से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. खबर है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर: दक्षिण कश्मीर (South Kashmri) के शोपियां (Shopian) स्थित बोना बाजार (Bona Bazaar) इलाके में शनिवार की सुबह से आतंकवादियों (Terrorists) और सुरक्षा बलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है. खबर है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है.मारे गए दोनों आतंकी दक्षिण कश्मीर के जैश कमांडर बताए जाते हैं. दोनों आतंकियों की पहचान मुन्ना बिहारी और जीनत मीर के रूप में हुई है. रात भर चले इस ऑपरेशन में इन आतंकियों को मारने में कामयाबी मिली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को बोना बाजार इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया.
जैश के दो आतंकी मारे गए-
बताया जा रहा है कि ये आतंकी एक घर में छुपे हुए थे और सुरक्षा बल के जवानों को देख आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. हालांकि पूरे इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
शोपिंया में दो आतंकी ढेर-
वहीं दूसरी तरफ शनिवार को ही कुपवाड़ा के माछिल सेक्सर में एलओसी पर पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. हालांकि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस हरकत का करारा जवाब दिया. बताया जा रहा है कि यहां अब भी फायरिंग जारी है. यह भी पढ़ें: कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, सोपोर एनकाउंटर में लश्कर आतंकी ढेर- इंटरनेट सेवाएं बंद
गौरतलब है कि इससे पहले बीते 17 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया था. दरअसल, आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने पर राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और राष्ट्रीय रायफल्स की टीम ने उनके खिलाफ अभियान चलाया था.