जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, श्रीनगर के नवाकदल में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को किया ढेर

मुठभेड़ में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. एनकाउंटर के बीच स्थानीय लोगों में किसी भी तरह की अफवाह ना फैले इसके लिए श्रीनगर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.

भारतीय सेना (Photo Credits: ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों (Security Forces) का अभियान जारी है. सोमवार देर रात से श्रीनगर (Srinagar) के नवाकदल (NawaKadal) इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. एनकाउंटर अभी जारी है. एनकाउंटर के बीच स्थानीय लोगों में किसी भी तरह की अफवाह ना फैले इसके लिए श्रीनगर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. साथ ही श्रीनगर में इंटरनेट, वायस कॉल सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार इलाके में कई आतंकी छुपे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि श्रीनगर के नवाकदल इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार देर रात जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने ​साथ मिलकर इलाके का सर्च ऑपरेशन शुरू किया. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, सेना ने एक आंतकी को किया ढेर. 

हिजबुल के 2 आतंकी मारे गए-

मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान तीन सुरक्षा बल के जवान भी घायल हो गए थे. मारे गए आतंकियों के पास से दो हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अभियान आधी रात के आसपास शुरू हुआ जब सुरक्षाबलों ने घरों के एक समूह को घेर लिया. स्थानीय निवासियों ने कहा कि उन्होंने आधी रात के आसपास इलाके में गोलीबारी की आवाज सुनी.

Share Now

\