जम्मू-कश्मीर: डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, सेना ने एक आंतकी को किया ढेर
भारतीय सेना के जवान (Photo Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर: एक तरफ जहां दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है तो वहीं कोरोना संकट की घड़ी में भी पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कोरोना संकट के बीच लगातार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने की खबरें भी सामने आ रही हैं. रविवार सुबह से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डोडा (Doda) में भारतीय सेना (Indian Army) और आतंकियों (Terrorists) के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकियों को घेरा है और एक आतंकी को ढेर करने में कामयाबी भी मिली है, लेकिन इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की संयुक्ट टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है. जवानों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है. सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ डोडा के गुडुना इलाके में हो रही है. सेना आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, CRPF के तीन जवान शहीद- 1 आतंकी ढेर

दरअसल, शनिवार की रात सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी और रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना-सामना हुआ. जवानों से घरे आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करके सेना के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

गौरतलब है कि इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि जवानों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. इस ऑपरेशन को सेना की 10 आरआर, सीआरपीएफ और डोडा पुलिस अंजाम दे रही है.