जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के हंदवाड़ा (Handwara) में एक बार फिर सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में CRPF के 3 जवान शहीद हो गए हैं. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके के पास सीआरपीएफ (CRPF) की एक पेट्रोलिंग टीम पर हमला किया, जिसके बाद सेना ने इलाकों को सील ऑपरेशन चलाया. इससे पहले रविवार को भी हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें कर्नल, मेजर सहित सेना के 2 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे. इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को भी ढेर किया था.
24 घंटे के अंदर हंदवाड़ा में ये दूसरी मुठभेड़ है. रविवार को हुई मुठभेड़ में 21-राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा भी शहीद हुए. इस ऑपरेशन में सेना ने लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e Taiba) के टॉप कमांडर हैदर को मार गिराया था. यह भी पढ़ें- हंदवाड़ा मुठभेड़: भारत माता के वीर जवान कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नाइक राजेश कुमार और लांस नायक दिनेश सिंह की शहादत पर नम हुई आंखे, देश में शोक.
CRPF के तीन जवान शहीद-
3 CRPF personnel have lost their lives, 7 injured in terrorist attack in Handwara(J&K), CRPF officials tell ANI https://t.co/tG0NbdOgTG
— ANI (@ANI) May 4, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के एक दल ने सोमवार शाम काजियाबाद में पट्रोलिंग ड्यूटी पर जा रहे सीआरपीएफ के एक काफिले पर फायरिंग की थी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया. मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए.
रविवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश शहीद हो गए. शहीद होने वालों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर शकील काजी भी शामिल थे.