J&K: सांबा सेक्टर से सेना के जवानों ने बरामद किए जमीन में दबे दो AK-47 और कई हथियार, वहीं जम्मू के एक बस अड्डे पर धमाके से मचा हड़कंप

जम्मू के एक बस स्टैंड पर धमाके से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. इसके अलावा खबर है कि शुक्रवार की मध्यरात्रि को सेना के जवानों ने सांबा सेक्टर में तलाशी अभियान चलाया था, जिसके दौरान उन्होंने दो एके 47 और कई हथियार बरामद किए हैं.

सांबा सेक्टर से AK-47 बरामद और जम्मू के बस स्टैंड पर धमाका (Photo Credits: ANI)

जम्मू-कश्मीर: एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama District) में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ जारी है, तो वहीं जम्मू के एक बस स्टैंड (Bus Stand) पर धमाके (Blast) से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नए साल पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा खबर है कि शुक्रवार की मध्यरात्रि को सेना के जवानों ने सांबा सेक्टर (Samba Sector) में तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया और इस अभियान के दौरान उन्होंने दो एके 47 (AK-47) और कई हथियार (Weapons) बरामद किए हैं.

दरअसल, शुक्रवार की रात सेना के जवानों ने जम्मू के सांबा सेक्टर में एक तलाशी अभियान चलाया, जिसमें उन्हें एक बड़ी कामयाबी मिली. इस तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने जमीन में दबे दो AK-47 के साथ कई हथियार भी बरामद किए हैं.

इसके अलावा जम्मू के एक बस स्टैंड पर धमाके की खबर है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात जम्मू के बस स्टैंड पर अज्ञात शख्स ने कुछ फेंका, जिसके बाद कम तीव्रता का एक धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर बस स्टैंड पर मौजूद लोग भी घबरा गए. हालांकि धमाके की खबर पाते ही पास ही में स्थित पुलिस स्टेशन के जवान सतर्क हो गए और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे.

बताया जा रहा है कि जम्मू के बस स्टैंड पर हुए इस धमाके और खुफिया इनपुट के बाद जम्मू और कश्मीर में तैनात सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने इलाके में छुपे आतंकवादियों को घेरा

खुफिया विभाग का जानकारी के अनुसार, जैश के आतंकी नए साल पर जम्मू के उधमपुर जिले में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसके बाद कई जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Share Now

\