श्रीनगर, 13 जून : पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और कई जगहों पर मौसम साफ रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को भी ऐसे ही मौसम की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मुख्य रूप से साफ रहेगा और कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है." श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 8.8 डिग्री और गुलमर्ग में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : देवभूमि के इस रहस्यमय मंदिर में ‘महाशिव’ का जलाभिषेक कर गायब हो जाती है जलधारा
लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में न्यूनतम तापमान 3.4, लेह में 8.1 और कारगिल में 11.9 रहा. जम्मू में रात का न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री, कटरा में 28, बटोटे में 15.2, बनिहाल में 16.2 और भद्रवाह में 13.4 डिग्री दर्ज किया गया.