जम्मू-कश्मीर: बड़गाम में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप सहयोगी वसीम गनी समेत 3 गिरफ्तार, लंबे समय से कर रहे थे आतंकियों की मदद
कश्मीर में बड़गाम पुलिस और आर्मी की 53 आरआर यूनिट ने लश्कर के टॉप सहयोगी वसीम गनी को गिरफ्तार किया है. वह बीरवाह का रहने वाला है. वसीम के अलावा उसके दो और सहयोगियों को पकड़ा गया है.
कश्मीर में बड़गाम पुलिस (Budgam Police) और आर्मी की 53 आरआर यूनिट ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Toiba) के टॉप सहयोगी वसीम गनी (Wasim Ganie) को गिरफ्तार किया है. वह बीरवाह का रहने वाला है. वसीम के अलावा उसके दो और सहयोगियों को पकड़ा गया है. जम्मू और कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने बताया, ये लोग आतंकवादियों को इस इलाके में लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराते थे. इसके अलावा, ये उन्हें शरण भी देते थे."
इससे पहले पिछले सप्ताह, लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी सहयोगियों को बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गिरफ्तार किया गया था, और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, सुरक्षाबलों ने मुजफ्फर अहमद डार, मुदासिर अहमद लोन, यूनिस वाजा, सभी बुडरान के रहने वालों और पोस्कर खाग के रहने वाले नजीर अहमद शेख को गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बडगाम में आतंकी अड्डे का भंडाफोड़, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जहूर वानी गिरफ्तार.
लश्कर-ए-तैयबा का टॉप सहयोगी वसीम गनी गिरफ्तार-
इससे पहले, सुरक्षाबलों ने 16 मई को बड़गाम के अरिजल खानसैब में एक सुरंग का पता लगाया था. साथ ही लश्कर-ए-तैयबा के मददगार जहूर वानी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. 16 मई को, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सूचित किया था कि सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के पांच आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और बडगाम में एक आतंकवादी ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया. यह भी पढ़ें- श्रीनगर में BSF की टीम पर हुआ आतंकी हमला, बीएसएफ के दो जवान शहीद.
जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बडगाम पुलिस, 53 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ (CRPF) की 153 बटालियन ने सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी जहूर वानी समेत पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया. जहूर वानी को अरिजल गांव से पकड़ा गया है. जहूर वानी से पूछताछ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों के एक ठिकाने को भी अपने कब्जे में ले लिया.