जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़ में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा कस्बे में हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं.
जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा (Bijbehara) कस्बे में हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकियों की लाश के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आतंकियों की पहचान की जा रही है. इससे पहले 20 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था.
वहीं, 13 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाए जाने के दौरान आतंकवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी. यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
गौरतलब है कि बुधवार को श्रीनगर में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीओसी केजेएस ढिल्लन ने बताया था कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से सेना ने कश्मीर घाटी में अपनी कार्रवाई तेज की है. 14 फरवरी के बाद सेना ने घाटी में 41 आतंकियों ढेर किया है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के 25 आतंकी भी शामिल हैं.