एक तरफ भारत कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. दूसरी तरफ पाकिस्तानी सीमा में पलने वाले आतंकी भारत में मासूमों की जान लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन उनके नापाक मंसूबों पर हर बार की तरह एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया. दरअसल जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ अभी तक दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. वहीं सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ और भी आतंकीयों के छिपे होने की खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए आतंकी आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं. फिलहाल अभी सुरक्षाबलों के कब्जे में शव नहीं आई है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के पुलवामा के डांगेरपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. उसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद उन्होंने आतंकियों को ललकारा और सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर पलटवार किया. इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे गए हैं, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
ANI का ट्वीट:-
#UPDATE Two unidentified terrorists have been neutralised in the encounter between terrorists and security forces in Dangerpora area of Pulwama. Search operation underway: Jammu and Kashmir Police https://t.co/hSxfLEyKGY
— ANI (@ANI) May 2, 2020
गौरतलब हो अन्य देश की तरह पाकिस्तान भी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. लेकिन उससे निपटने के बजाय वो भारत के खिलाफ साजिश रचने से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने पहले कहा है कि कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान की सीमा में पलने वाले कई आतंकी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जो बोर्डर क्रॉस कर के आतंक और कोरोना दोनों फैलाने की फिराक में हैं.