जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलो ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. वहीं सर्च ऑपरेशन जारी है. दरअसल सोमवार को बारामुला जिले (Baramulla) के क्रेइरी इलाके में घात लगाकर सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला (Terrorists Attack) किया था. इस आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर (SPO) सहित दो जवान शहीद हो गए हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. IGP CRPF राजेश कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान एक आतंकवादी सेब के पेड़ के ऊपर बैठा था और उसने फिर से सुरक्षा बलों पर फायरिंग की. सुरक्षा बलों ने उसे मार गिराया, अभी ऑपरेशन जारी है. मारे गए आतंकवादी से भारी मात्रा में हथियार और बाकी सामान बरामद हुआ है.
फिलहाल अभी तक इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. वहीं, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. सुरक्षाबलों को संदेह है कि कुछ और आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं. मारे गए आतंकवादी के शव के साथ एक AK-47 राइफल बरामद की गई. बता दें कि जम्मू कश्मीर की अमन चैन में खलल डालने के लिए आतंकी लगतार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन ड्यूटी पर तैनात, सेना, सीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं.
ANI का ट्वीट:-
#UPDATE One more terrorist killed (total 2). Operation going on. Further details shall follow: Kashmir Zone Police https://t.co/txiXz6C0PN
— ANI (@ANI) August 17, 2020
गौरतलब हो कि पुलवामा जिले में आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को सुरक्षा बलों ने सोमवार को बरामद किया था. पुलिस ने जानकारी दी कि पुलवामा के तुजान गांव के पास एक पुल के नीचे आतंकवादियों ने आईईडी लगाया था, जिसे ढूंढकर सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया. कश्मीर में सड़कों और राजमार्गों से गुजरने वाले सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बनाने के उद्देश्य से आतंकवादी आईईडी लगाते हैं.