Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या की

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार रात संदिग्ध आतंकवादियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits-IANS)

श्रीनगर, 24 जुलाई : जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले में शुक्रवार रात संदिग्ध आतंकवादियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने अवंतीपोरा के लारुगाम त्राल में उनके घर के पास जावीद अहमद मलिक के रूप में पहचाने जाने वाले एक नागरिक पर अंधाधुंध गोलीबारी की. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक का पहला स्वर्ण चीनी निशानेबाज यांग कियान के नाम

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है.

Share Now

\