श्रीनगर: कश्मीर (Kashmir) में महज 12 घंटे के भीतर दूसरा आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है. शनिवार रात को आतंकियों ने अनंतनाग (Anantnag) जिले के कोकेरनाग (Kokernag) इलाके में आम नागरिक पर गोलीबारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में कई लोग घायल हुए है. बहरहाल केवल एक व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती कराए जाने की सूचना मिल रही है. आतंकियों की तलाशी के लिए क्षेत्र में घेराबंदी कर दी गई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोकेरनाग इलाके में एक नागरिक पर आतंकियों ने गोलीबारी की और फरार हो गए. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे घायलावस्था में नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर मौजूद है. हालांकि आतंकियों से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. ना ही किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
Jammu and Kashmir Police: Terrorists fired at a civilian in Kokernag area of district Anantnag. Injured has been shifted to the hospital. Police is at the spot. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/7nCzciYYJp
— ANI (@ANI) October 5, 2019
गौरतलब हो कि अनंतनाग में जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर आज सुबह करीब 11 बजे आतंकियों द्वारा फेंके गए एक ग्रेनेड विस्फोट में 14 लोग घायल हो गए. घायलों में जहूर रिजवी नामक एक स्थानीय पत्रकार और यातायात पुलिस का एक जवान भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान के साथ ही उसके पाले हुए आतंकियों की बौखलाहट जारी है. इसी कड़ी में पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर उसके टुकड़े पर पलने वाले आतंकी घाटी में दहशत कायम रखने के लिए आम नागरिकों को निशाना बना रहे है. हालांकी दोनों ही स्थानों पर सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे है.