Jammu and Kashmir: श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से किया हमला, छह सीआरपीएफ के जवान हुए घायल
देश में जहां दीपावली की धूम मची हुई है, वहीं श्रीनगर के करन नगर इलाके में आज आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला करके इसे गमगीन करने की कोशिश की.
Jammu and Kashmir: देश में जहां दीपावली की धूम मची हुई है, वहीं श्रीनगर (Srinagar) के करन नगर इलाके (Karan Nagar) में आज आतंकवादियों ने सीआरपीएफ (CRPF) और पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला करके इसे गमगीन करने की कोशिश की. अज्ञात आतंकियों ने शाम 6.30 बजे करन नगर पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में 144वीं बटालियन के 6 सीआरपीएफ कर्मियों को गंभीर चोटें आईं हैं. घायल कर्मियों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
बता दें कि घाटी में आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद से दहशतगर्द बौखलाए हुए हैं. वहीं सेना ने आतंकियों को मिटाने के लिए अपनी मुहीम और तेज कर दी है. हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी हरुन वानी को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए डोडा पुलिस ने 15 लाख रुपये की घोषणा की है. वहीं किश्तवाड़ पुलिस ने जिले में बचे तीन आतंकियों पर 30 लाख का इनाम घोषित किया है. यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी
आतंकवादियों ने पिछले दिनों स्थानीय सेब उत्पादकों और व्यापारियों को भी अपना निशाना बनाया था. इसके बावजूद किसान अपने फसल को मंडियों तक लेकर आ रहे हैं. इससे निरास दहसतगर्दों ने वादी में मारपीट के अलावा दूसरे राज्य के तीन ट्रक चालकों की हत्या और एक व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया था.