Kulgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में CRPF कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के कैंप पर हमला किया है. आतंकियों ने कुलगाम जिले (Kulgam District) के नेहामा (Nehama) में सीआरपीएफ कैंप के बाहर सीआरपीएफ (CRPF) के बंकर पर हमला किया है. इस हमले में एक जवान के घायल होने की खबर सामने आ रही है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. फिलहाल कितने आतंकी थे और किस संगठन से अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके को घेर लिया गया है. संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के कैंप पर हमला किया है. आतंकियों ने कुलगाम जिले (Kulgam District) के नेहामा (Nehama) में सीआरपीएफ कैंप के बाहर सीआरपीएफ (CRPF) के बंकर पर हमला किया है. इस हमले में एक जवान के घायल होने की खबर सामने आ रही है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. फिलहाल कितने आतंकी थे और किस संगठन से अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके को घेर लिया गया है. संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले बारामूला जिले में सोमवार को जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था. बारामूला जिले के क्रीरी में सोमवार को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) शहीद हो गए. मुठभेड़ के बाद DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि दो आतंकी अब तक मारे गए हैं. मारे गए आतंकियों में से एक सैजाद हैदर उर्फ जज्जा जो बुरहान वानी की तर्ज पर नॉर्थ कश्मीर में एक्टिव था. इसके द्वारा दहशतगर्द बनाए गए 20 के करीब लोगों को हमने पकड़ा है.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं, वसीम बारी की हत्या के पीछे भी यही था. सैजाद का तैयार किया हुआ दूसरा आतंकी अनातुल्ला मीर भी ऑपरेशन में मारा गया. तीसरा साथी हो सकता है उस्मान हो जो लश्कर का पाकिस्तान की तरफ से नॉर्थ जोन का कमांडर है.

Share Now

\