Terrorists Attack in Nowgam, Srinagar: जम्मू-कश्मीर के नौगांव में CRPF पार्टी पर आतंकी हमला, पूरे इलाके को किया गया सील
इंडियन आर्मी (File Photo)

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार से आतंकियों ने कायरना हरकत को अंजाम दिया है. दरअसल श्रीनगर के नौगांव (Nowgam) इलाके में सीआरपीएफ (CRPF) पार्टी पर पहले से घात लगाकर बैठे संदिग्ध आतंकियों ने हमला (Terrorists Attack) कर दिया. हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबल मुस्तैद हो गए और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया. इस आतंकी हमले में कितने लोग टेररिस्ट शामिल है. अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस आतंकी हमले में अब तक किसी जवान के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना लगातार ऑपरेशन कर आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरती आ रही है. इससे पहले शुक्रवार को राजौरी जिले से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. जबकि सुरक्षाबलों ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक पुलिस (DGP) दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए कहा थ कि इस साल श्रीनगर जिले में अब तक चलाए गए 7 आतंकवाद-रोधी ऑपरेशनों में 16 आतंकवादी मारे गए हैं. इसमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर जुनैद सेहराई भी शामिल है. इस साल शहर में 7 ऑपरेशनों में 16 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें हिजबुल मुजाहिदीन का एक कमांडर जुनैद सेहराई भी शामिल हैं. 16 आतंकवादियों में से 5 श्रीनगर के थे, जबकि बाकी अन्य जिलों के थे.