जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता मोहम्मद इकबाल मलिक बीजेपी में शामिल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इकबाल मलिक दर्जन भर कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘सबका साथ सबक विकास’ का नारा अल्पसंख्यकों में सुरक्षा के भाव भर रहा है. जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के दरहाल निवासी मलिक ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया.
जम्मू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इकबाल मलिक (Mohammad Iqbal Malik) दर्जन भर कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को भाजपा (BJP) में शामिल हो गए. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का ‘सबका साथ सबक विकास’ का नारा अल्पसंख्यकों में सुरक्षा के भाव भर रहा है. जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के दरहाल निवासी मलिक ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया. वह एक दशक से भी ज्यादा वक्त से पार्टी से जुड़े हुए थे. इससे पहले वह दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है.
भाजपा महासचिव राम माधव, राज्य भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रैना, निर्मल सिंह अैर पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता की मौजूदगी में मलिक, प्रदेश कांग्रेस समिति के विभिन्न सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, सरपंचों और पंचों सहित कई कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए. मलिक ने कहा, ‘‘दूसरी बार बतौर प्रधानमंत्री शपथ लेने से पहले मोदी ने संविधान को नमन किया. इससे मुझे एहसास हुआ कि वह सभी को साथ लेकर चलते हुए तय मानकों के अनुरूप सरकार चलाएंगे।’’भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘सबका साथ, सबका विकास से अल्पसंख्यकों में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है और जहां सभी के लिए न्याय की बात हो रही है, वहां इसका बहुत महत्व है.’’ यह भी पढ़े: बंगाल में तेजी से क्यों बढ़ रही है बीजेपी? कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताई वजह, ममता को लिया आड़े हाथ
उन्होंने कहा कि दोनों के बीच की खाई को पाटने और भाजपा तथा अल्पसंख्यकों के बीच गलतफहमी को दूर करने का मोदी सरकार का प्रयास स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने कहा कि दोबारा प्रधानमंत्री बनते ही मोदी ने शिक्षा, रोजगार और अल्संख्यकों के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। यह हमारे समुदाय के नजरअंदाज किए गए तबके का सच में सशक्तिकरण करेगा. इस बात पर जोर देते हुए कि पिछले पांच वर्ष में देश ने विकास की नयी ऊंचाइयों को छुआ है और समाज के सभी तबकों का भला हुआ है, राम माधव ने कहा कि भाजपा ने देश के अल्पसंख्यकों का दिल जीत लिया है.