जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर भारतीय व पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार रात करीब 11.30 बजे केरी इलाके में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय पक्ष ने भी गोलीबारी की और यह मंगलवार को भी जारी रही.
एक अधिकारी ने कहा, "भारतीय चौकियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों तरफ से मंगलवार सुबह तक फायरिंग जारी रही." भारतीय पक्ष की ओर से किसी के हताहत होने या नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है.
आपको बता दें कि कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमे चार सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, उस मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर, एक जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.