लॉकडाउन में सुरक्षाबल आतंकियों के लिए बने काल, जम्मू-कश्मीर में 71 दिन में 68 दहशतगर्दों को किया ढेर
एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग लड़ रहा है, तो दूसरी ओर जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबल आतंकवाद (Terrorism) को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.
श्रीनगर: एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग लड़ रहा है, तो दूसरी ओर जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबल आतंकवाद (Terrorism) को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. सिर्फ लॉकडाउन की अवधि में सुरक्षाबलों ने कम से कम 68 आतंकियों (Terrorists) को ढेर किया है. इसमें कुछ विदेशी आतंकी भी शामिल है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 1 अप्रैल से 10 जून के बीच कई मुठभेड़ों में 68 आतंकियों का सफाया किया है. सुरक्षाबलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस साल हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) की सबसे ज्यादा गतिविधियां देखने को मिली है. हिजबुल मुजाहिदीन के 35 स्थानीय आतंकियों को अब तक मार गिराया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिंदवाड़ा में 21 किलो हेरोइन के साथ 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं तार
दिलचस्प बात यह है कि 10 जून तक मारे गए कुल 16 आतंकियों की पहचान नहीं की जा सकी है. इन में 10 अज्ञात विदेशी आतंकी भी शामिल हैं. देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 23 मार्च को लॉकडाउन के पहले चरण की शुरुआत हुई. जनवरी से मार्च तक तीन महीनों के दौरान कम से कम 25 हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों का खात्मा सुरक्षाबलों ने किया था.
इस साल जनवरी से 10 जून तक सुरक्षाबलों ने विभिन्न आतंकी संगठनों के 100 से अधिक दहशतगर्दो को मार गिराया है. जिसमें लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Toiba), हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammad) आदि के आतंकी सबसे अधिक हैं. सुरक्षाबलों ने अप्रैल में आतंकवाद के खिलाफ सबसे अधिक ऑपरेशन को अंजाम दिया. इन 30 दिनों में अलग-अलग आतंकी संगठनों के 28 आतंकी मारे गए.
इसी तरह मई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), जम्मू और कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त टीमों द्वारा 15 आतंकियों का खात्मा किया गया. पिछले महीने में कुल 20 आतंकियों का सुरक्षाबलों ने सफाया किया. जिनमें से छह आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे.
आंकड़ों के अनुसार साल के पहले तीन महीनों जनवरी में 18 आतंकी, फरवरी 7 आतंकी और मार्च में 7 आतंकी मारे गए. जबकि वर्ष के पहले छह महीनों में हिजबुल मुजाहिदीन के कुल 35 आतंकी, जैश-ए-मोहम्मद के चार विदेशी आतंकी व 10 स्थानीय जबकि, लश्कर-ए-तैयबा के 16 स्थानीय आतंकी और आईएस के तीन आतंकियों को खत्म किया गया. पिछले साल 30 जून तक कुल 125 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतारा था.