
श्रीनगर: एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग लड़ रहा है, तो दूसरी ओर जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबल आतंकवाद (Terrorism) को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. सिर्फ लॉकडाउन की अवधि में सुरक्षाबलों ने कम से कम 68 आतंकियों (Terrorists) को ढेर किया है. इसमें कुछ विदेशी आतंकी भी शामिल है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 1 अप्रैल से 10 जून के बीच कई मुठभेड़ों में 68 आतंकियों का सफाया किया है. सुरक्षाबलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस साल हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) की सबसे ज्यादा गतिविधियां देखने को मिली है. हिजबुल मुजाहिदीन के 35 स्थानीय आतंकियों को अब तक मार गिराया गया है.