श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में मंगलवार को हुए आतंकी हमला में आरएसएस (RSS) नेता चंद्रकांत शर्मा (Chandrakant Sharma) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चला ही रहा था. लेकिन उनके बारे में खबर है कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. इस हमले में चंद्रकांत शर्मा के साथ उनका सुरक्षा गार्ड (PSO) को भी गोली लगी थी. उसने घटना के तुरंत बाद ही दम तोड़ दिया था.
जम्मू-कश्मीर के बीजेपी प्रवक्ता सुनील सेठी ने इसके बारे में जानकरी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ आतंकी हमला में घायल चंद्रकांत शर्मा का निधन हो गया है. वे किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में मेडिकल सहायक के रूप में काम कर रहे थे. चंद्रकांत शर्मा के बारे में सेठी ने यह भी बताया कि वे अस्पताल में काम करने के साथ ही आरएसएस संगठन से भी जुड़े हुए थे. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ अस्पताल में RSS नेता चंद्रकांत शर्मा पर आतंकी हमला, सुरक्षा में तैनात जवान की मौत
J&K: BJP Spokesperson Sunil Sethi says Chandrakant Sharma who was attacked in Kishtwar today has died. Medical Assistant Chandrakant Sharma working at Kishtwar district hospital was injured in an attack by terrorists, his PSO was shot dead. Sharma was also associated with the RSS pic.twitter.com/uPTHDcZn11
— ANI (@ANI) April 9, 2019
वहीं सी घटना को लेकर किश्तवाड़ के जिलाधिकारी अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि किश्तवाड़ शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैनिकों को बुला लिया गया है. क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. एहतियात के रूप में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.