जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से हर किसी के मन में घाटी के मौजूदा हालत जानने की इच्छा है. हर कोई जम्मू-कश्मीर की ही चर्चा कर रहा है. केंद्र सरकार बारीकी से हर चीज पर नजर बनाए हुए है. कई संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू है वहीं कुछ इलाकों में हालत सामान्य देखते हुए धारा 144 हटा दी गई है. सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर को लेकर तमाम तरह की अफवाहें छाई हुई हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर मौजूदा हालात के बारे में बाताया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान जारी कर राज्य में पुलिस की ओर से फायरिंग की खबरों को बेबुनियाद और अफवाह करार दिया है. पुलिस ने कहा है कि पिछले 6 दिनों में पुलिस की ओर से एक भी गोली नही चलाई गई है. पुलिस ने कहा है कि लोगों को फायरिंग से जुड़ी खबरों पर किसी तरह से यकीन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसी खबरें शरारतपूर्ण तत्वों और किसी खास उद्देश्य से फैलाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में तेजी से सामान्य हो रहे हालात, बिना किसी भय के लोग मनाएं ईद: राज्यपाल सत्यपाल मलिक
जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपील, अफवाहों पर न करें यकीन-
Press Release.@diprjk @KashmirPolice @igpjmu pic.twitter.com/mDhlKJMYyO
— J&K Police (@JmuKmrPolice) August 10, 2019
जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि राज्य में इन दिनों एक भी हिंसा नहीं हुई. इसके साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. आवाजाही में भी थोड़ी छूट दी गई है.
देखें श्रीनगर का यह वीडियो-
#WATCH SRINAGAR: Latest visuals from the city. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/DI5noWdywI
— ANI (@ANI) August 11, 2019
जम्मू-कश्मीर डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी ने लोगों से अपील की कि वे मनगढंत खबरों पर यकीन न करें. पिछले 6 दिनों में किसी भी तरह की फायरिंग नहीं हुई है. स्थिति शांत है. लोग सहयोग कर रहे हैं. जम्मू और कश्मीर में ईद को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है जिसके बाद लोगों बाजारों में खरीदारी के लिए भी पहुंच रहे हैं.
बता दें कि कुछ अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसियों ने दावा किया था कि जम्मू- कश्मीर में प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद श्रीनगर में 10 हजार लोग सड़कों पर उतर आए थे. गृह मंत्रालय ने खुद इस सभी मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है. मंत्रालय ने इसे पूरी तरह गलत और मनगढ़ंत बताया था. वहीं अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि राज्य में हालात पर काबू पाने के लिए पिछले 6 दिनों में गोली का इस्तेमाल नहीं किया गया है.