घाटी के दहशतगर्दो पर चला चाबुक, बडगाम से हिजबुल आतंकी अरेस्ट, पूछताछ जारी
जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले से बुधवार को पुलिस ने एक हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के आतंकी को गिरफ्तार किया है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आतंकी की पहचान शौकत अहमद तांत्री (Showkat Ahmad Tantary) के रूप में हुई है.
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले से बुधवार को पुलिस ने एक हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकी (Terrorist) को गिरफ्तार किया है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आतंकी की पहचान शौकत अहमद तांत्री (Showkat Ahmad Tantary) के रूप में हुई है. पुलिस को आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद भी मिला है. फिलहाल पुलिस मामलें की जांच में जुटी हुई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि हिजबुल आतंकी की गिरफ्तारी काजीपोरा इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर हुई है. बताया जा रहा है कि कई आतंकी वारदातों में कुलगाम निवासी शौकत शामिल रहा है. आतंकी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़े- सीमा पर बेवजह गोलीबारी करने के लिए भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, LOC पर सेना भी दे रही है मुंहतोड़ जवाब
पुलिस ने कहा कि शौकत के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है. पुलिस अभी पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है कि वह कितनी आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है.
गौरतलब हो कि शोपियां जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बद्रहामा इलाके में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के बाद आतंकियों के साथ यह मुठभेड़ शुरू हुई थी.