जम्मू-कश्मीर: PAK ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी के साथ दागे मोटार्र, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

पाक ने घाटी के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में सुबह करीब 10 बजे गोलाबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की फायरिंग पर भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

सीमा पर पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकत जारी है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. रविवार को पाक ने घाटी के सुंदरबनी (Sunderbani) और नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sectors) में सुबह करीब 10 बजे गोलाबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की फायरिंग पर भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है. पाक की तरफ से सीमा पर मोटार्र भी दागे जा रहे हैं. भारतीय सेना ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. अभी तक गोलाबारी में किसी को मारे जाने या घायल होने की जानकारी नहीं मिली है.

इससे पहले पाकिस्तान ने शनिवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था. भारत ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा के नियंत्रण रेखा के दौरे के अगले दिन घुसपैठ के इरादे से यह सीजफायर का उल्लंघन हुआ. भारतीय सेना ने कड़ी जवाबी कार्रवाई कर घुसपैठ को नाकाम बना दिया. इस बीच पाक से भारी नुकसान की सूचना भी है.

यह भी पढ़ें- NSA अजीत डोभाल बोले- अधिकतर कश्मीरी अनुच्छेद 370 पर हुए फैसले के साथ, घाटी में सामान्य हो रहे हालात, पाकिस्तान कर रहा अशांति फैलाने की कोशिश.

पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन-

यूं तो पाकिस्तान हमेशा से ही सीमा पर अशांति फैलाने के लिए दशकों से सीजफायर का उल्लंघन करता आया है लेकिन भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट और बढ़ गई है. पाकिस्तान एलओसी पर बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.

अगस्त में एलओसी के पास पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का 275 से अधिक बार उल्लंघन किया गया. वहीं, 5 अगस्त को भारत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से नियंत्रण रेखा से 220 से अधिक बार संघर्ष विराम उल्लंघन करने की रिपोर्ट है. पाक सेना पांच अगस्त के बाद से तनाव बढ़ाने के लिए सीमा पर अधिक गोलाबारी कर रहा है.

Share Now

\