सीमा पर पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकत जारी है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. रविवार को पाक ने घाटी के सुंदरबनी (Sunderbani) और नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sectors) में सुबह करीब 10 बजे गोलाबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की फायरिंग पर भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है. पाक की तरफ से सीमा पर मोटार्र भी दागे जा रहे हैं. भारतीय सेना ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. अभी तक गोलाबारी में किसी को मारे जाने या घायल होने की जानकारी नहीं मिली है.
इससे पहले पाकिस्तान ने शनिवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था. भारत ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा के नियंत्रण रेखा के दौरे के अगले दिन घुसपैठ के इरादे से यह सीजफायर का उल्लंघन हुआ. भारतीय सेना ने कड़ी जवाबी कार्रवाई कर घुसपैठ को नाकाम बना दिया. इस बीच पाक से भारी नुकसान की सूचना भी है.
पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन-
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Sunderbani & Nowshera Sectors at about 10 am today, by firing of small arms & shelling with mortars. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) September 8, 2019
यूं तो पाकिस्तान हमेशा से ही सीमा पर अशांति फैलाने के लिए दशकों से सीजफायर का उल्लंघन करता आया है लेकिन भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट और बढ़ गई है. पाकिस्तान एलओसी पर बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.
अगस्त में एलओसी के पास पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का 275 से अधिक बार उल्लंघन किया गया. वहीं, 5 अगस्त को भारत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से नियंत्रण रेखा से 220 से अधिक बार संघर्ष विराम उल्लंघन करने की रिपोर्ट है. पाक सेना पांच अगस्त के बाद से तनाव बढ़ाने के लिए सीमा पर अधिक गोलाबारी कर रहा है.