जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
पुलिस ने बताया कि बेहरामपोरा गांव से दो आतंकवादियों के शवों को बरामद किया गया. सोपोर इलाके के बेहरामपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. वहीं इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. बताना चाहते है सोपोर में को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर के द्रूसू वाटरगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, पुलिस के विशेष अभियान समूह तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया.
पुलिस ने बताया कि बेहरामपोरा गांव से दो आतंकवादियों के शवों को बरामद किया गया. सोपोर इलाके के बेहरामपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी.
वही इससे पहले घायल जवानों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जवान की मौत हो गई. पुलिस महानिदेशक डॉ. एस पी वैद ने ट्वीट किया कि दोनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.