श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकी ढेर हो गया है. फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार श्रीनगर शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित बडगाम जिले के छदूरा इलाके के बुगम गांव में एनकाउंटर जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. घटनास्थल पर तीन आतंकियों के मौजूद होने की खबर है. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी चल रहा है.
Jammu and Kashmir: Exchange of fire underway between terrorists and security forces at Chadoora area of Budgam district. (#Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/szUAfSF6Q8
— ANI (@ANI) June 30, 2019
गौरतलब हो कि घाटी के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का एक आतंकी मारा गया था. एक अधिकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी की पहचान ज़रार नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक के रूप में की गई है जो आतंकी संगठन जेईएम से संबद्ध था.
यह भी पढ़े- घाटी में आतंकवाद के प्रति जीरो टालरेंस : गृहमंत्री अमित शाह
#UPDATE CRPF: One terrorist has been killed in Budgam encounter, operation continues. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/JKEESUDqKq
— ANI (@ANI) June 30, 2019
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.