जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, DSP अमन ठाकुर और सेना का एक जवान शहीद
मुठभेड़ के दौरान डीएसपी अमन ठाकुर और सेना के एक जवान शहीद हो गए.
जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए. इस मुठभेड़ के दौरान डीएसपी अमन ठाकुर (DSP Aman Thakur) और सेना के एक जवान शहीद हो गए. इसके अलावा मुठभेड़ में सेना के एक मेजर सहित सात सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के तुरिगाम इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. सेना के जवाबी कार्रवाई करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए. इस बीच, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी की मौत पर दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. मलिक ने मुठभेड़ में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
इससे पहले बारामूला जिले के सोपोर में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. वहीं, 10 फरवरी को कुलगाम जिले सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादी मारे गए थे.