श्रीनगर: बकरीद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पथराव, ISIS का झंडा लेकर लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा

पुलिस के जवानो ने पत्थरबाजों को जवाब देते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े. खबरों के मुतातिक ईद का नमाज अदा करने के बाद यह पूरा हंगामा शुरू हुआ. इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया

पाकिस्तान के समर्थन में लगाया नारा ( Photo Credit: ANI )

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में बकरीद के मौके पर कई हिस्सों में सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराए गए. इस दौरान भीड़ ने सेना के उपर पत्थरबाजी भी किया. सेना और पुलिस के जवानो ने पत्थरबाजों को जवाब देते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े. खबरों के मुताबिक ईद का नमाज अदा करने के बाद यह पूरा हंगामा शुरू हुआ. इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया.

वहीं जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बीजेपी के सक्रिय नेता शाबिर अहमद भट की बुधवार तड़के हत्या कर दी. आतंकियों ने उनके घर में घुसकर अचानक हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी. बता दें कि शाबिर अहमद भट की सुरक्षा के सुरक्षा गार्ड भी मुहैया कराया गया था. इससे पहले आतंकियों ने पिछले साल गौहर हुसैन भट को अपना निशाना बनाया था और उनकी हत्या कर दी थी.

इसके अलावा शोपियां जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या कर दी. एसपीओ फयाज अहमद की जाजरीपोरा गांव में गोली मारकर हत्या की गई. बता दें कि बकरीद के त्योहार के कारण प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट कर दी गई है.

Share Now

\