Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, कोई नुकसान नहीं
भूकंप I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जम्मू, 7 मार्च : जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में रविवार को भूकंप (earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए. यहां अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को किसी तरह से कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है. आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सुबह 4.40 बजे आई इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 (Intensity 2.9) मापी गई है. इसका केंद्र उत्तर में 33.0 डिग्री अक्षांश और पूर्व में 75.86 डिग्री देशांतर पर रहा.

अधिकारियों ने आगे कहा, "भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भालेस्सा के पास स्थित है." भूकंपीय ²ष्टि से अगर कहें तो कश्मीर अत्यधिक भूकंप प्रवण क्षेत्र में स्थित है, जहां बीते दिनों में भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. यह भी पढ़ें :Gujarat: गुजरात के सूरत में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके

8 अक्टूबर, 2005 को यहां आए भूकंप से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ही तरफ रहने वाले 80,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई थी.