Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अस्पताल में एलपीजी सिलेंडर फटा, कई घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के एक अस्पताल में मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर फटने से कई लोग घायल हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना अनंतनाग के मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल (एमसीसीएच) में हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

श्रीनगर, 1 मार्च : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के एक अस्पताल में मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर फटने से कई लोग घायल हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना अनंतनाग के मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल (एमसीसीएच) में हुई.

एमसीसीएच के एक अधिकारी ने कहा कि अस्पताल के टिकट सेक्शन में हीटिंग गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण विस्फोट हुआ घटना में अस्पताल के कुछ कर्मचारियों सहित कई लोग घायल हो गए. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: श्रीनगर पुलिस ने पीएसए के तहत 21 ड्रग तस्करों के खिलाफ दर्ज किया मामला

सूत्रों ने कहा, "घायलों को अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

Share Now

\