नई दिल्ली, 17 अगस्त: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में मंगलवार को हुए बस हादसे में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 7 जवानों की मौत हो गई. बुधवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और आईटीबीपी के डीजी डॉक्टर सुजॉय लाल थाओसेन ने शहीद जवानों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. आईटीबीपी की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, बस हादसे में मारे गए 7 जवानों के शव श्रीनगर लाए गए, जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और आईटीबीपी के डीजी डॉक्टर सुजॉय लाल थाओसेन सहित बड़े अधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मनोज सिन्हा ने जवानों के शवों को कंधा देकर अंतिम विदाई भी दी.यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक की मौत, 11 घायल
इस मौके पर अंतिम विदाई देते हुए जवानों के पार्थिव शरीर को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कंधा देते हुए एम्बुलेंस में रखवाया, जहां से इन जवानों के शवों को उनके परिवारजनों के सुपुर्द किया जाएगा. सभी अतिथियों का कहना था कि शहीद जवानों के काम और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
मंगलवार को सुबह जम्मू कश्मीर के चंदनवाड़ी से पहलगाम की तरफ जा रही जवानों की एक बस नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में आईटीबीपी के 7 जवान शहीद हो गए जबकि 30 जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आईटीबीपी ने हादसे की जांच करने के आदेश भी दे दिए हैं.