Jammu and Kaskhmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ फिर की नापाक हरकत, जूनियर कमीशंड अधिकारी शहीद

भारत सहित पुरे विश्व में कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ बॉर्डर पर अपनी नापाक हरकतों से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. बताना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस घटना में भारतीय सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गए हैं.

जम्मू-कश्मीर (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली, 2 सितंबर. भारत सहित पुरे विश्व में कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ बॉर्डर (Border) पर अपनी नापाक हरकतों से पाकिस्तान (Pakistan) बाज नहीं आ रहा है. बताना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान ने सीजफायर (Ceasefire Violation) का उल्लंघन किया है. इस घटना में भारतीय सेना (Indian Army) का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी के केरी सेक्टर में पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में एक आर्मी JCO (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) की जान चली गई. इसके साथ ही पाकिस्तान ने इस दौरान मोर्टार दागे हैं और छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर फायरिंग की है. ज्सिके चलते बॉर्डर से सटे कई घरों को नुकसान हुआ है. यह भी पढ़ें-Jammu and Kashmir Police: डीजीपी दिलबाग सिंह बोले, आतंकवाद से जुड़ने के बाद नए आतंकियों का जीवन काल अब 1 से 90 दिन

ANI का ट्वीट-

वहीं रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान द्वारा किये सीजफायर उल्लंघन में शहीद हुए जेसीओ की तैनाती फॉरवर्ड पोस्ट पर थी. आज सुबह पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में वह घायल हुआ था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसने दम तोड़ दिया है. लगातार भारतीय सेना के हाथों करारा जवाब दिए जाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

Share Now

\