जम्मू-कश्मीर के IPS अधिकारी बसंत रथ को लगातार दुराचार और दुर्व्यवहार के लिए गृह मंत्रालय ने सस्पेंड किया

गृह मंत्रालय ने अपने बयान में बताया, "आईपीएस अधिकारी बसंत रथ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है, बसंत रथ के खिलाफ बार-बार दुराचार और दुर्व्यवहार के कथित मामले सामने आए हैं. जिन्हें देखते हुए यह फैसला लिया गया है."

IPS अधिकारी बसंत रथ (Photo Credits: Facebook)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बसंत रथ (Basant Rath) को गृह मंत्रालय ने सस्पेंड कर दिया है. गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के आईपीएस अधिकारी बसंत रथ को घोर दुराचार और दुर्व्यवहार के कथित मामलों के लिए सस्पेंड किया गया है. गृह मंत्रालय ने अपने बयान में बताया, "आईपीएस अधिकारी बसंत रथ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है, बसंत रथ के खिलाफ बार-बार दुराचार और दुर्व्यवहार के कथित मामले सामने आए हैं. जिन्हें देखते हुए यह फैसला लिया गया है."

2000 बैच के आईपीएस अधिकारी, बसंत रथ ने हाल ही में एक पत्र लिखा था. उनके इस पत्र को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख डीजीपी दिलबाग सिंह पर यह कथित आरोप लगाए थे कि उनसे उन्हें खतरा है. बाद में यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिससे इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

दुराचार और दुर्व्यवहार के लिए गृह मंत्रालय ने सस्पेंड किया-

25 जून के पत्र में गांधीनगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ को संबोधित करते हुए, बसंत रथ ने इस पत्र में लिखा था, 'मैं आपको अपनी सुरक्षा और प्रतिष्ठा के प्रति वास्तविक आशंका को लेकर पत्र लिख रहा हूं. मैं यह देश के आम नागरिक के तौर पर कर रहा हूं. अपनी व्यक्तिगत क्षमता में. न कि लोकसेवक के रूप में.न कि पुलिसकर्मी के रूप में.'

पत्र में लिखा है, 'मैं आपसे उपर्युक्त व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को नहीं कह रहा हूं. मैं आपसे सिर्फ यह कह रहा हूं कि आप इसे अपने थाने में रोजनामचे का हिस्सा बनाएं... अगर मेरे साथ कुछ बुरा होता है तो आपको पता होना चाहिए कि किसका नंबर आपको डायल करना है.' पत्र में सब्जेक्ट के रूप में जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह का नाम था जो हाथ से लिखा गया है.

Share Now

\