जम्मू-कश्मीर: NIA को सौंपा जा सकता है मुंबई-दिल्ली और पाकिस्तान में आतंकियों के लिंक कनेक्शन से जुड़ा नार्को-टेरर मॉड्यूल केस, आईजी विजय कुमार ने दिए संकेत
आईजी विजय कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या का बदला सुरक्षाबलों ने आखिरकार ले लिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि पिछले सप्ताह एनकाउंटर में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी उमर ने ही अजय पंडिता की हत्या की थी. इस पुरे मामले पर कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा कि पिछले हफ्ते एनकाउंटर में मारे गए उमर ने ही सरपंच की हत्या की थी. उन्होंने कहा कि घाटी में जिस भी सरपंच को खतरा लग रहा है वह पुलिस से संपर्क करे.

आईजी विजय कुमार ने संकेत दिए हैं कि मुंबई-दिल्ली और पाकिस्तान में आतंकियों के लिंक कनेक्शन से जुड़ा नार्को-टेरर मॉड्यूल केस एनआईए को सौंपा जा सकता है. एनकाउंटर पर विजय कुमार ने कहा कि कल रात कश्मीर पुलिस को शोपियां के तुर्कवांगम इलाके में 3 आतंकवादी के छिपे होने की खबर मिली थी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए मुठभेड़ में 3आतंकवादी को मार गिराया। इस ऑपरेशन में कोई हानि नहीं हुई है. यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने शोपियां में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

ANI का ट्वीट-

विजय कुमार ने आगे कहा कि वर्ष 2020 में 94 आतंकवादी मारे गए हैं. हमारा ध्यान अब उत्तरी कश्मीर पर होगा. 8 जून को अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा मारे गए सरपंच अजय पंडित को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें हिजबुल मुजाहिदीन शामिल था और हाल ही में मारे गए एक आतंकवादी उमर का नाम भी सामने आ रहा है।आईविटनेस ने पुष्टि कर दी है। बैलिस्टिक फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आना बाकी है.