जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में शोपियां के तुर्कवांगम इलाके (Turkwangam Area) में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी (Terrorists)को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद आतंकियों की तलाश का अभियान शुरू किया गया. इस दौरान पूरे इलाके को घेर लिया गया और तलाश शुरू कर दी गई. वहीं जब सुरक्षाबल आतंकियों के करीब पहुंचने लगे तो उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. फिलहाल अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि और कितने आतंकी इस इलाके में छिपे हैं. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.
बता दें कि पिछले कुछ समय से घाटी में आतंकवादी बड़े हमले की फिराक में हैं. लेकिन उनके हर प्लान पर भारतीय सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम लगातार उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेरती आ रही है. बीते 10 दिनों में हुए कई मुठभेड़ और मंगलवार की मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों को मिलाकर शोपियां जिले में कुल 17 आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं भारत में घुसपैठ कराने में पाकिस्तानी सेना भी पीछे नहीं है. एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना सीजफायर का उलंघन कर तड़के तंगधार सेक्टर में (LoC के पास) गोले दागे. जिसके जवाब में भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.
ANI का ट्वीट:-
Jammu and Kashmir: Three terrorists neutralised in an encounter with security forces at Turkwangam area of Shopian, today. A search operation is underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/E7S6H7IRXU
— ANI (@ANI) June 16, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के जादूरा निपोरा इलाके में शनिवार सुबह आतंकियों के साथ हुए एक मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. सुरक्षा बलों ने कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान को आगे बढ़ाया है. लगातार मुठभेड़ में मारे जाने से आतंकियों के बीच खौफ का माहौल बना गया है. वहीं सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ जम्मू-कश्मीर के चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.