शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने PAK के टॉप जैश कमांडर मुन्ना लाहौरी का किया काम तमाम, IED एक्सपर्ट आतंकी सेना के काफिले को बनाता था निशाना

सुरक्षाबलों के सूत्रों का कहना है कि मुन्ना IED बनाने में एक्सपर्ट था. इसके अलावा घाटी में लोगों और सुरक्षाबलों की लगातार हत्या के कई मामलों में वह जिम्मेदार था. मुन्ना लाहौरी पाकिस्तान का नागरिक था. पाक के दक्षिण कश्मीर के टॉप जैश कमांडर मुन्ना लाहौरी को एक लंबे ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने मार गिराया.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

जम्मू- कश्मीर (Jammu- kashmir) के शोपियां (Shopian) में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. जिसमें से एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी (Munna Lahori) भी शामिल था. इसके अलावा मारे गए दूसरे आतंकी का नाम जीनत मीर था. मुन्ना लाहौरी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर था. जैश का ये टॉप कमांडर पाकिस्तान का था और दक्षिण कश्मीर में आतंक फैलाने का काम कर रहा था.

सुरक्षाबलों के सूत्रों का कहना है कि मुन्ना IED बनाने में एक्सपर्ट था. इसके अलावा घाटी में लोगों और सुरक्षाबलों की लगातार हत्या के कई मामलों में वह जिम्मेदार था. लाहौरी जैश-ए-मोहम्मद में भर्ती कराने का काम भी करता था. मुन्ना लाहौरी 30 मार्च 2019 को बनिहाल में सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए कार ब्लास्ट के लिए भी जिम्मेदार था. 17 जून को पुलवामा के अरिहल में सेना के वाहन पर एक घातक कार विस्फोट हुआ था जिसमें दो सैनिक मारे गए थे और दो नागरिकों सहित नौ अन्य घायल हो गए थे इसके लिए भी लाहौरी को जिम्मेदार माना जाता है.

यह भी पढ़ें- साल 2014 से अबतक भारतीय सेना ने किया 963 आतंकियों का खात्मा: गृह मंत्रालय

मुन्ना लाहौरी पाकिस्तान का नागरिक था. पाक के दक्षिण कश्मीर के टॉप जैश कमांडर मुन्ना लाहौरी को एक लंबे ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने मार गिराया. पुलिस के मुताबिक एक खबर मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था. मुन्ना लाहौरी को मुन्ना बिहारी के नाम से भी जाना जाता था. शनिवार को हुई कार्रवाई में आतंकी एक घर में छिपे हुए थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने जवानों ओर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया.

Share Now

\