जम्मू-कश्मीर: बड़गाम में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों का हमला, एक जवान को आई मामूली चोट
भारतीय सेना के जवान (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम जिले में स्थित सीआरपीएफ कैंप में आतंकियों ने शुक्रवार को ग्रेनेड फेंका. अधिकारियों ने इस बात की सूचना दी और साथ ही यह भी कहा कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि बडगाम जिले के दूनिवारी गांव में स्थित सीआरपीएफ कैंप ( Central Reserve Police Force CRPF camp) पर आतंकियों ने आज दोपहर को ग्रेनेड फेंककर हमला बोला.

एक अधिकारी ने कहा, "आतंकियों ने कैंप की ओर एक ग्रेनेड फेंका और इसके बाद स्वचालित हथियारों से गोलीबारी भी की। सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई पर आतंकी भाग गए." यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: शोपियां में भारतीय सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

एक सूत्र ने कहा, "इस क्षेत्र में तलाशी अभियान की शुरुआत की गई है." इसके साथ ही उसने इस बात की भी सूचना दी कि हमले में सीआरपीएफ के एक जवान को मामूली चोट आई है.